दरिया
कोई आवाज़ सुनाई दी ?
कैसी आवाज़ ?
दरिया की
दरिया पुकार रहा है
एक अदृश्य डोर से खींच रहा है
अपनी ओर
मानो डुबो देना चाहता हो
अपनी असीमित गहराइयों में
कहता है सब जानता है
जो हो चुका, जो होने वाला है
जानने के लिए भूलना पड़ेगा
ढूंढने के लिए खोना पड़ेगा
मन आकर्षित है पर विचलित भी
जाओगी ?
डर लगता है
ना जाने ये आवाज़ कहा से आ रही है
मतलब ?
एक दरिया अंदर है एक बाहर
बाहर डूबी तो कभी वापस नहीं आऊंगी
अंदर डूबी तो कभी लौट नहीं पाऊंगी
तुम बहुत अजीब हो ,
जानती हूं, तभी तो दरिया पुकार रहा है
- प्रावी
Comments
Post a Comment