Posts

Showing posts from April, 2024

HORIZON

It is the same struggle  Every single day At night, I toss and turn Not being able to fall asleep Then again in the morning I toss and turn Not wanting to leave the bed Every five minute nap Snatches hours away And when I finally get up The sun is ready to shoot me Beams right at my forehead Mocks at my dismay As if it was waiting To give me a lecture for wasting another day Sermons after sermons Explaining tenets of discipline Forgetting that I once used to  Wake up way before him But what am I to say And what am I to do For how long can someone  Drag their past into defence I don't have a clue Gone are those days GONE or LOST What might befit  Who cares ! But they must have taken me as well I presumed Where ? I looked around And saw the sun Being swallowed by the horizon I surmised Horizon That must be it That is the place The Lost and Found box Of the Universe Are you there ? I whispered Someone heard But no one answered One glimpse would suffice That might prove ...

सोच रही थी

सोच रही थी कि क्या अपने अहम को आस्तीन में छिपाकर मोड़ कर कोहनी से थोड़ा ऊपर चढ़ा लूं और एक बार फिर मासूमियत का भ्रम ओढ़ कर हाथ बढ़ा लूं रंज पर प्रीत चढ़ा कर दोबारा उस परछाई को पुकार लूं ........ मगर सोच यह भी रही थी कि जो उंगलियां मेरे घुंघराले बालों को  सहलाया करतीं थी वो मेरे ही ख़िलाफ़ उठ गई तो ? जो आंगन मेरी राह तकता था मेरे आने से अब हर्षित न हो पाया तो ? जिन आंखों में मैंने सदा प्रेम देखा है अब मैं उस न ढूंढ पाऊं  और हो जाए मेरी पलकें नम तो ? ........ फिर सोच रही थी कि क्या मेरा ना होना उसे खलता न होगा क्या वो तीखा सन्नाटा उसके कानों में चुभता न होगा क्या आंचल का सूनापन उसे मायूसी से भरता न होगा क्या मुझे याद करके भी याद न करना उसे अखरता न होगा क्या उसका रूखापन उसे पछतावे से भरता न होगा क्या यह खालीपन उसे अंदर से खोखला करता न होगा ........  बस यूं ही सोचते - सोचते विडंबनाओं का माप तौल करते - करते सांझ चुपके से ढल गई आसमान की लाली काले अंधेरे में पिघल गई और जाते - जाते मुझसे  इतना ही कह गई कि कौन जाने कल का सवेरा साथ सूरज लाएगा या नहीं तू कह दे जो कहना है वरना र...

बसंत का इंतजार

 इतनी चुपचाप क्यों बैठी हो ? बसंत का इंतज़ार कर रही हूं  भूल गए  मतलब ये तूफ़ान से पहले की शांति है नहीं ना जाने लोग क्यों भूल जाते हैं कि तूफ़ान के तुरंत बाद भी सन्नाटा ही तो होता है कुछ सुना दो हमेशा सुनने को आतुर रहते हो कभी जो सुनाया  उसे समझ भी लिया करो अकड़ती क्यों हो ना जाने लोग चुप रहने को  अकड़ना क्यों समझते हैं ख़ैर, जाओ अभी मैं थक गई हूं इंतज़ार करते - करते ? हां ! किसका ? शब्दों का, ख़ुद का अगर ना लौटे तो क्या करोगी ? कुछ पल मायूसी की गोद में सर रखने के बाद मैं भी लौट जाऊंगी  कहां ? हर चीज़ का अंत उसके आगाज़ में ही तो होता है मतलब ? किताबों में और कहां ( बुद्धू ! ) जहां से शुरुआत की थी वहीं दोबारा छिप जाऊंगी वैसे भी क्या फ़र्क पड़ता है लिखो, ना लिखो शब्द तो सिर्फ़ बाहर लाते हैं वरना विचार कहां सुने और समझे जाते हैं तुम्हें ही देख लो अभी तक मुझे नहीं समझ पाए चलो जाओ अब  कुछ पल अकेला छोड़ दो कितना अकेला रहना होता है तुम्हें दिन भर इसी कमरे में पड़ी रहती हो ना जाने लोग क्यों नहीं स्वीकारते कि अकेले रहने में भी सुकून मिलता है     ...

A soft slumber

  It feels like a dream, these past few months Or did someone put me in a trance So much has happened As if, nothing happened at all I remember escaping From one box to another Travelled miles But ended up in the same ditch Again ! I remember staring Deep into the oblivion Trying to grab something That was mine all along But returned empty handed Again ! I remember fighting numbness That kept captive my very own soul Drank potions of pain For I was desperate But couldn't feel anything Again ! I remember looking at the mirror In the dizzy morning The reflection asked me Who I was And I couldn't answer it Again ! I also remember falling Down Down Down and Down Then I remember No, I don't My memory betrays me these days All vague and distorted How could yesterday feel so distant While years reside in my palm But why do I feel like Someone's erasing my character Slowly and carefully Not leaving a single trace behind Am I dead alre...