Posts

Showing posts from May, 2024

आख़िर तुम क्या कर सकोगे

आख़िर तुम क्या कर सकोगे.... जो हमेशा साथ खड़ा था सबके वो अंत में अकेला रह गया जो लड़ा सबके लिए उससे अंत में ज़माना रूठ गया जिसने माफ़ की सबकी गलतियां उस पर अंत में इल्ज़ामों का पहाड़ टूट गया जो जिया जिंदगी परिवार के खातिर उससे अंत में उसका परिवार बिछड़ गया और जो सहारा था सबका वो अंत में एक कंधे को तरस गया आख़िर तुम क्या कर सकोगे.....                                                 - प्रावी

गुलाब

कभी किसी गुलाब को बचाने भंवरा थोड़े ही आएगा वो तो नित ही रस निचोड़ कर उसका दूसरे की तलाश में चला जाएगा कभी किसी आंगन में गुलाब बड़ा ना होने पाएगा प्रेमिका की फीकी मुस्कान के खातिर उसे यूं ही कुर्बान कर दिया जाएगा सोचती हूं, क्यूं गुलाब ने  वर में कांटे मांगे होंगे क्या अपनी नियति से बचकर कभी ये भी भागे होंगे क्या कभी किसी गुलाब ने गुलाब होना सौभाग्य जाना होगा या अपनी कोमलता को केवल उसने एक अभिशाप माना होगा कभी वेदना गुलाब की  कोई सुन ना पाएगा प्रीत और खूबसूरती का बोझ उठाते-उठाते एक दिन गुलाब मुरझा जाएगा                                           - प्रावी

मन तो था

मन तो था कि तेरी ज़िन्दगी के सबसे ज़रूरी दिन  तेरे साथ खड़ी रहूंगी कंधे से कंधा मिलाकर कद छोटा है फिर भी लेकिन तू तो जानती है ना पिता से पति तक के दायरे में बंधी तेरी मेरी ज़िन्दगी में तेरे मेरे मन के कहा कोई मायने है इसलिए आ ना सकी जो वादा नहीं किया था उसे भी निभा ना सकी नाराज़गी तेरी जायज़ है और स्वीकार भी मुझे मन तो था कि तेरी मुस्कुराहट तले दबे आंसुओं को अनदेखा कर मैं भी तेरे साथ मुस्कुरा लूंगी क्योंकि फिर शायद कभी तेरे भावों को घूंघट के पीछे कोई जान ना पाएगा किसे पता था जिस दिन से हम दोनों डरते थे  वो इतना जल्दी आ जाएगा इसलिए मन तो बहुत था कि तेरे अकेलेपन को मेरे अकेलेपन का साथ दे पाऊं लेकिन अंत में सबकी तरह  मैं भी चौखट लांघ ना पाई और एक रात में तेरे अस्तित्व के माने बदल गए  और शायद तू भी और तेरे लिए मैं भी मानो जैसे अग्नि ने  तुझे उससे बांध दिया हो और तेरे स्व को जला डाला हो मन तो था कि तेरा हाथ पकड़ कर तुझे तुझसे अलविदा कहलवा पाऊं और जब आयने में तू खुद को ना ढूंढ़ पाए तो मैं बस तेरी परछाई बन तुझे दिलासा दे पाऊं मन का अगर हो नहीं सकता तो कहा तो जा सकता है...

HOME

[ 21 January, 2023 ] To my dearest When I first came  To this strange city I never missed home  Everyone did But I didn't Because I knew There's a place I can return to No matter how far I go No matter how hard it gets No matter how much changes My home would wait for me  Always Then suddenly one evening We moved And since then Everything kept changing Nothing stayed the same Neither my home, nor my family Not even me It was as if  We left a part of us there Obviously we all did And after that evening I never belonged Every place felt Unfamiliarly familiar Every place was home But no place was And after that evening I've grieved And I've yearned For that place For my home For me

घड़ी

[ 14 January, 2023 ] कल बाज़ार गई थी तो यह घड़ी उठा लाई क्योंकि ऐसा लग रहा है मानो वक़्त कहीं भागा जा रहा हो मानो हाथों से फिसल रहा हो लेकिन रेत की तरह नहीं पानी की तरह कल बाज़ार गई थी तो वक़्त पर कसने के लिए यह लगाम ले आई फ़िर एक डिब्बे से निकालकर दूसरे में इसे सजा दिया अचानक यह याद आया कि सर्द सन्नाटे में यह टिक-टिक, टिक-टिक मुझे कतई नहीं पसंद मानो यह आवाज़ मुझे मेरे विचारों से खींच कर कहीं दूर ले जाती है यह आवाज़ मुझे भ्रमित कर देती है इस अनजान शहर के किसी अनजाने कोने में अनगिनत लोगों के बीच से यह आवाज़ मुझे सरहद पार ले जाती है मेरे घर के उस कमरें में उस सर्द सन्नाटे में जहां टिक-टिक की यह आवाज़ मुझे पसंद नहीं थी पर यह दीवार घड़ी ईमानदार होती है सिर्फ़ अपने काम से काम रखती है केवल वक़्त बताती है चीख चीख कर वक़्त चुराती नहीं हाथ में समा जाने वाले उस डब्बे की तरह जो सब बताने की आड़ में ना जाने कितने घंटे हमसे छीन कर ले जाता है इसलिए लाई हूं यह दीवार घड़ी वक़्त तो अब भी बड़ी तेज़ी से बीत रहा है लेकिन टिक-टिक कर के      ...

Boundaries

[ 11 January, 2023 ] You know I love boundaries And I have created a ton For as a woman I've been told To keep one, with everyone They're all different In type, colour and size It has always been my favourite task To select, divide and organize They could be blue or red or green For some people are merry, some might be mean Or could be long or short or broad or thin Though I rarely let anybody in Because beyond the border Lies my heart filled with landmines People might trample all over (by mistake) Ignoring the scattered signs But it's not them who witness Those explosions within me And at the end I'm alone To clean all that debris So, I love boundaries As they are not vague and keep me safe And if anyone ever messes with them I can wield my pen and dig a grave

SILENCE

As the sun goes down And I sit, all alone in my room Silence envelopes me Like spring in full bloom It dissolves in the air Making it heavy and dense Then lands on my shoulders Announcing its presence The arrival of silence Is way too loud I feel like burying my ears Underneath a thick shroud It throws words at me Kind and unkind Makes me utter thoughts That I had left behind Then it seeps in Screaming inside my head Trying to wake All that is dead I ignore it, fight it And try to have my way Before I finally let it be I just push it away Then it greets me softly  Like a good old friend Who kept me company Wherever I couldn't blend For Silence always found me Trying to fit in the crowd And has reminded me again n again Of your individuality, you must be proud It has always waited patiently Whenever I go out It knows I'll be needing its embrace Without a doubt Silence has been with me For as long as I can remember In all my darkness It kept burning as an ember It never leaves me...

तेरा हाथ

तेरा हाथ कस के  पकड़ना चाहती हूं कहीं तू खो ना दे खुदको मेरी तरह तेरे साथ आख़िर तक  खड़े रहना चाहती हूं कहीं तू साथ छोड़ ना दे खुदका  मेरी तरह तुझे हर बार  माफ़ करना चाहती हूं कहीं तू हर इल्ज़ाम न ले ले खुदपर मेरी तरह तुझे संभालने के लिए हमेशा खड़ी रहना चाहती हूं कहीं तू हार कर गिर ना जाए मेरी तरह तुझे बस सही वक्त पर  सही मदद देना चाहती हूं कहीं खो ना दूं तुझको मेरी तरह                                        - प्रावी

बचपन की सैर

[ 20 November, 2023 ] कभी बचपन की सैर की है ? बचपन की सैर ! यह कैसे होता है भला ? आसान है, बस एक महक, एक आवाज़ एक स्पर्श, एक एहसास कोई भी, कैसी भी बस एक याद काफ़ी है तुमने की है, बचपन की सैर  ? हां, सुनना चाहोगे ? बिलकुल ! लेकिन मैं सिर्फ़ अल्फ़ाज़ दे सकती हूं तुम्हें मेरा एहसास नहीं .... एक मधुर आवाज़ है जो एक खिड़की से मुझे मेरे बचपन की ओर ले जाती है ( ऑटो का हॉर्न बीच गोद में मैं ) और वो आवाज़ गाती है " भोर भई दिन    चढ़ गया मेरी अम्बे    हो रही जय जयकार " हर रोज़ वो मधुर आवाज़ ऐसे ही हमें स्कूल तक पहुंचाती है जब भी मन करता है उस आवाज़ का हाथ पकड़ कर टहल आती हूं जैसे बचपन मैं जाया करती थी उस लंबे रस्ते पर वापस लौट कर उस आवाज़ को सहेज के एक संदूक में रख देती हूं मेरे बचपन की सबसे मीठी यादों वाली अलमारी में क्या कोई भी कर सकता है बचपन की सैर हां, बस एक याद काफ़ी है कोई भी, कैसी भी ।                         ...

Birthday

I've been counting the days down For a while now It's not that I want to Or am excited or anything My brain's doing it Rather unknowingly Old habits die hard  They say Well I just want to be done with it As soon as possible It would be too loud for an entire day Rather chaotic Then Quiet For an entire year When you have your headphones on At full volume And you suddenly remove them That's the quiet I am talking about How do you wanna spend it They asked My friends Yeah, strange isn't it Not singular but plural Somehow I ended up with really good friends So, I told them I want it to be normal It has always managed to end Miserably well Why waste the effort (But they will try to make it special As always) And I told them  Them Not singular but plural That am not fond of it  I celebrate for celebration's sake If people are putting so much effort The very least I could do is to put on a smile I don't even like the cake cutting thing They were surprised Then I sa...